जब एस पी को कराना पड़ा गाड़ी का चालान
लॉकडाउन के उल्लंघन की हकीकत जानने के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा सोमवार को नगर के भ्रमण पर निकले हुए थे बेरोकटोक लोग आ जा रहे थे पयगीपुर चौराहे पर पुलिस अधीक्षक को स्वयं खड़े होकर मोटरसाइकिल का चालान कर आना पड़ा इससे यह प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन में भी लोग अपनी मनमर्जी के हिसाब से आ जा रहे हैं पुलिस उनका चालान नहीं कर रही है अभी 2 दिन पहले पुलिस अधीक्षक सादे वर्दी में निकल कर पुलिस की टीम को स्वयं को खदेड़ कर पकड़ने के लिए इनाम भी दे चुके हैं उसके बाद पुलिसिया कार्यप्रणाली का यह हाल है सब्जी के दुकानदार घर घर पहुंचाने के लिए पास बनवाए हैं मगर वह अपनी दुकान खोल कर वहीं पर सब्जी बेच रहे हैं इस पर भी पुलिस की नजर नहीं पड़ रही गर्मी है मजे शहर के पयागीपुर चौराहा, अमहट, सब्जी मंडी चौक समेत कई स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग लगाया ।
जांच अभियान, रोके गए वाहन, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा की मौजूदगी में 6 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई। 15 लोगों से 6000 का जुर्माना वसूल किया गया। एमवी एक्ट के तहत 3000 का समन शुल्क वसूला गया।सुल्तानपुर-डोर टू डोर सप्लाई का पास बनवाकर दुकान खोलकर बेची जा रही सब्जी , सिविल लाइन कंटेन्मेंट जोन स्थित MGS चौराहा का मामला, सीताकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला , पुलिस को जानकारी होने के बावजूद खुली है दुकान , बिना मास्क लगाए लोग बेरोक टोक लोगों को सब्जी बेच रहा दुकानदार , कोतवाली नगर का मामला