ओमिक्रोन : गोरखपुर में 2652 बेड तैयार, कोविड लेवल वन अस्पताल बनाने की तैयारी
गोरखपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लडऩे की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। इसके लिए दो लेवल वन अस्पताल बनाए जाएंगे। रेलवे अस्पताल व स्पोट्स कालेज को चिह्नित किया गया है। इन अस्पतालों में सामान्य लक्षण वाले तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्ध जनों को भर्ती किया जाएगा। जिले में 2652 बेड तैयार हैं, इन्हें बढ़ाकर तीन हजार करने की तैयारी चल रही है। रेलवे अस्पताल में 200 बेड व स्पोट्स कालेज में 150 बेड का लेवल वन अस्पताल तैयार किया जाएगा। अभी जिले में दो कोविड अस्पताल शुरू किए गए हैं। एक बीआरडी मेडिकल कालेज लेवल थ्री व टीबी अस्पताल लेवल टू के रूप में संचालित किया जा रहा है। मेडिकल कालेज में दो संक्रमित भर्ती हैं, दोनों देवरिया के हैं। जिले में मात्र एक संक्रमित है जिसका खोराबार स्थित घर पर उपचार चल रहा है। वह लक्षण विहीन है। टीबी अस्पताल में इस समय कोई संक्रमित नहीं है। लेकिन,देश व प्रदेश में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।स्वास्थ्य विभाग के पास 2652 बेड उपलब्ध हैं। इसे बढ़ाकर तीन हजार किया जाएगा। इसके अलावा ब’चों के लिए 89 बेड का पीडियाट्रिक आइसीयू तैयार किया गया है। जरूरत पडऩे पर कुछ अ’छे स्कूलों व रैन बसेरों का भी उपयोग किया जाएगा। शहर के बाहर निजी अस्पतालों में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।