अमेरिका संभवतः अन्य देशों को कोरोना टीका की आपूर्ति करेगा: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने पर अमेरिका संभवतः अन्य देशों को इसकी आपूर्ति करेगा। 

श्री ट्रंप ने कहा, “जब कोरोना टीका तैयार हो जाएगा तो हम दुनिया के अन्य देशों में इसकी आपूर्ति करेंगे जैसे हमने वेंटिलेटर और अन्य जरुरी वस्तुओं की थी।” 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में कोरोना टीका बनने की उम्मीद है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने कहा कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्न द्वारा विकसित संभावित टीका के तीसरे चरण का ट्रायल शुरु कर दिया है। 

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 149000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

Related Articles

Back to top button