केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोरोना संक्रमित

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी तक कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गाजियाबाद में कौशांबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चंदौली से सांसद और मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक ओवरब्रिज का भी लोकार्पण करना था। लेकिन वह नहीं पहुंच सके। माना जा रहा है कि संक्रमण के कारण ही उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली। उनकी जगह चंदौली के विधायकों ने मिलकर ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। 64 वर्षीय डा. महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले तीन दिन से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया और जांच की गई। कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

Related Articles

Back to top button