एकता कपूर हुई कोरोना पॉजिटिव
टीवी क्वीन एकता कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लोगों को यह जानकारी दी है। अब तक कई सिलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है। इनमें से कुछ ठीक हो चुके हैं वहीं कुछ आइसोलेशन में हैं। एकता कपूर ने पोस्ट में लिखा है कि वह ठीक हैं साथ ही उनके टच में आए लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह दी है। एकता कपूर के पॉप्युलर शो नागिन का टीजर रिलीज हुआ है, इस बीच इस खबर ने उनके चाहने वालों को थोड़ा टेंशन में डाल दिया है। हालांकि एकता ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं। एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा है, सारी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से दरख्वास्त करती हूं कि अपना चेकअप करवा लें।