हिमाचल मंत्रि‍मंडल बैठक: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लग सकती हैं ये पांच पाबंदियां

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के बीच पांच पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है। बुधवार को होने वाली मंत्र‍िमंडल की बैठक में कई निर्णयों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोरोना की बंदिशों को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग मानकर चल रहा है कि ओमिक्रोन और तीसरी लहर के बीच प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं। भले ही जिनोम सीक्वेंसिंग में अभी तक केवल विदेश से लौटी एक महिला में ही ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है जो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है। पड़ोसी राज्‍य पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए पाबंदी लगानी अनिवार्य बन रही है। बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओमि‍क्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रस्तुति देने के साथ प्रदेश में किए जा रहे इंतजाम और होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए होम आइसोलेशन किट को लेकर भी चर्चा होगी।प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के डेढ़ लाख से अधिक किशोरों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। आगामी कुछ दिनों लक्ष्‍य को हासिल कर लिया जाएगा। लेकिन वैक्‍सीन लगने के बावजूद एहतियात बरतनी जरूरी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले सात सौ के करीब पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button