फर्रुखाबाद : सेंट्रल और जिला जेल पर छापे ,बैरकों की तलाशी

सेंट्रल और जिला जेल पर आज दोपहर छापे डाले गए बंदी और कैदियों की बैरिकों की तलाशी कराई गई डीएम और पुलिस अधीक्षक ने दोनों जिलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे बंदियों को किसी तरह की दिक्कत न हो सुबह 11.30 बजे के करीब डीएम जिला जेल पर पुलिस अधीक्षक के साथ पहुंच गए एक घंटे तक रुककर उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को परखा और बैरिकों की तलाशी कराई जेलर ने बताया कि बैरिकों की तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई है उनका कहना है कि जेल में एक दिन पहले एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसको देखते हुए डीएम को जेल के अस्पताल के बारे में भी जानकारी दी गई

फिलहाल अभी अस्पताल ब्लॉक है जो बंदी आ रहे हैं उन पर पूरी नजर भी रखी जा रही है जिला जेल के बाद दोनों अफसर दोपहर 12.30 बजे के बाद सेंट्रल जेल पर पहुंचे किचन में खाने की गुणवत्ता देखी सर्किल नंबर 2 में जाकर बैरिकें देखीं ऑफिस में बैठकर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के साथ जेल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की कहा कि यहां पर सभी बंदी और कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए अधीक्षक ने बताया कि रैंडम टेस्ट के लिए कहा गया है उनका कहना है कि उनके यहां बाहर से बंदी नहीं आते हैं जो बंदी यहां हैं उन पर पूरी नजर है

Related Articles

Back to top button