उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस ने तेजी पकड़ी, 24 घंटे में सामने आए 7695 नए संक्रमित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मामलों ने गति पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में 7695 केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। अब प्रदेश में 25,974 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को दो लाख 22,428 सैंपल की टेस्टिंग की थी। जिसमें 7695 नए संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश में कुल नौ करोड़ 46 लाख 51,964 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।अधिकांश संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई थी। प्रदेश में अब पाजिटिविटी रेट 1.84 प्रतिशत हो गया है। रिकवरी रेट घटकर 97.20 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 253 लोग कोरोना के संक्रमण से उबरे हैं। सूबे में कुल 25974 एकिटव केस में 25445 होम आइसोलेशन में हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अत: इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अत: इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं।प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ कोरोना का वैक्सीनेशन भी अपनी गति में हैं। प्रदेश में कुल 21 करोड़ 25,19497 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। शनिवार को 17 लाख 99,750 लोगों को डोज दी गई। प्रदेश मे अब तक 89.42 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं तो 53.28 प्रतिशत को कोरोना की दूसरी खुराक मिल चुकी है। इन दिनों किशोरों का टीकाकरण भी चल रहा है। इसमें 15 से 18 वर्ष उम्र तक के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। तीन जनवरी से अब तक 21,54,908 का टीकाकरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button