सुल्तानपुर : 25000 रुपये का इनामी अपराधी पुलिस केे हत्थे चढ़ा
दोस्तपुर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दोस्तपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने 25000 के इनामी बदमाश को धर दबोचा आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस व एस ओ जी की सयुक्त टीम द्वारा दिनांक-23.07.2020 को ग्राम पहाडपुर रायपट्टी मे हुई हत्या का अनावरण करते हुए 25000 रुपये के इनामिया सहित 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 28/07/2020 को मु0अ0सं0 152/2020 धारा 147/148/149/302/504/506 भा0द0वि0 व 7 सी एल ए एक्ट के से सम्बंधित 25000 रु0 के इनामिया अभियुक्त राजमंगल सिंह उर्फ मोलू s/o रामसहाय सिंह व अमित सिंह उर्फ शनि सिंह s/o हरी सिंह उर्फ नन्हे सिंह निवासी ग्राम बांध गांव थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को बरुआ सकरवारी मोड़ विजय कुमार सिंह एस ओ जी प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया