स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती
मुंबई। भारत रत्न से सम्मानित हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय गायिका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लता मंगेशकर की भतीजी रचना से मिली जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं जिसके चलते उनकी उम्र को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है।बता दें कि इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा ने बताया था कि लता को वायरल संक्रमण है। पिछले साल सितंबर में लता मंगेशकर ने अपना 92 वां जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया था। सोशल मीडिया पर हर तरफ से संगीत आइकन के लिए प्यार और शुभकामनाओं की बौछार हो रही थी।