उन्नाव : पुलिस कार्यशैली से नाराज भाजपा विधायक पहुँचे कोतवाली
जनपद में मध्य रात्रि उस वक्त हड़कम्प मच गया जब भाजपा से सदर विधायक पुलिस कार्यवाही से नाराज होकर सदर कोतवाली पहुंच गये। साथ ही देखते देखते भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम सदर कोतवाली में जमा हो गया। करीब 5 घंटे तक सदर कोतवाली में सदर विधायक अपने समर्थकों के साथ बैठे रहे। विधायक का आरोप था कि पकड़े गए वृद्ध के साथ पुलिसकर्मियों से मारपीट की। विधायक ने कहा कि उन्नाव पुलिस निरंकुश हो चुकी है, परेशान होकर मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं व आम आदमी को वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि संभ्रांत लोगों के खिलाफ कार्रवाई और अपराधी सड़कों पर घूम रहे हैं।
करीब चार घंटे बाद सीओ ने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। मामला बढ़ने पर विधायक व उनके कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी पर गंभीर आरोप लगा पूरी रात नारेबाजी करते हुए डीएम व एसपी को मौके पर बुलाए जाने की बात पर अड़े रहे। पांच घंटे चले धरने के बाद सुबह करीब पांच बजे जब डीएम रवींद्र कुमार, एसपी रोहन पी कनय वहां पहुंचे और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर भाजपा विधायक अपने समर्थकों समेत थाने से वापस लौटे।
सीओ और एएसपी से विधायक ने जतायी नाराजगी
सीओ सिटी और एएसपी नॉर्थ वीके पांडेय मौके पर पहुंचे, लेकिन सदर विधायक को समझाने में विफल रहे, कही न कही सदर विधायक को इस बात पर नाराजगी थी कि उन्नाव एसपी रोहन पी कनय मौके पर नही पहुंचे। इधर विधायक समर्थकों की नारेबाजी के बाद कोतवाली परिसर में कई थानों की फोर्स के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया सदर विधायक पंकज गुप्ता दोषी अधिकारियों के खिलाफ नाराज होते नजर आये।
पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
उन्नाव पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अवगत कराया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में इंदिरा नगर मोहल्ला में महिला थाना के लिए प्रस्तावित भूमि है। यहां कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके उस पर एक चबूतरा बना लिया और मूर्तियों को स्थापित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व टीम एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार, लेखपाल के साथ मौके पर पहुंची। यहां सरकारी भूमि की पैमाइश कराई गई। यहां मंदिर और चबूतरा यथावत सुरक्षित है। परिसर में बाड़ लगाया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में 30 अज्ञात के खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया। इनमें सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। सदर विधायक अभियुक्तों को छोड़ने के लिये कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया गया। डीएम व एसपी द्वारा पहुंचकर धरना समाप्त कराया गया।