तीसरी लहर से भी करेंगे डटकर सामना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड तैयारियों का केजीएमयू में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से भागें और घबराएं नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें। समय पर अपनी वैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जिस तरह से हमने दूसरी वेव का सामना किया, वैसे ही तीसरी लहर का भी मजबूती से मुकाबला करेंगे। मुख्यमंत्री ने यूपी में वैक्सीनेशन अभियान की सराहना करते कहा कि प्रदेश में बहुत अच्छी वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है। यह थर्ड वेव के प्रभाव को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है। देश के अंदर सबसे अधिक डोज देने वाला व टेस्ट करने वाला राज्य यूपी है। हमने अब तक नौ करोड़ 61 लाख टेस्ट किए हैं। हर ग्राम पंचायत में निगरानी समितियां काम कर रही हैं। उनका काम डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग करना है। व्यक्ति को चिह्नित कर मेडिसिन किट देते हैं। रैपिड रेस्पांस टीम उनकी जांच करती है। लक्षण नहीं होने व घर में रहने की सुविधा होने पर होम आइसोलेशन दिया जाता है या अस्पताल में गंभीरता होने पर भर्ती कराया जाता है। इंटीग्रेटेड कोवि़ड कंट्रोल कमांड सिस्टम से निगरानी व हालचाल लिया जाता है। समस्या होने पर टीम जाकर जांच करती है। आक्सीजन लेवल भी ले रही है। प्रदेश में दूसरी वेव के दौरान आक्सीजन की कुछ समस्या आई थी। आज हमने प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से हर जनपद में आक्सीजन की व्यवस्था कर ली है। 558 से अधिक आक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं। हर जिले में आक्सीजन की सुविधा है। लखनऊ में 36 आक्सीजन प्लांट सैंक्शन हुए हैं। 19 क्रियाशील हैं। बड़े अस्पताल एसजीपीजीआइ, बलरामपुर, लोहिया, केजीएमयू के अलावा सीएचसी में भी आक्सीजन की सुविधाएं दे रहे हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।