नहीं रहे अमर सिंह
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव राजयसभा सांसद अमरसिंह का लंबे समय से सिंगापुर मे इलाज चल रहा था किडनी की बड़ी बीमारी से काफ़ी लंबे समय से जूझ रहे थे अमर सिंह का भारतीय राजनीति मे मुलायम सिंह यादव से बड़े मधुर सम्बन्ध थे या ये कहें की 2000से 2010 तक अमर सिंह का प्रदेश और देश की राजनीति मे अहम् रोल रहा पूर्व राष्ट्रप्रति कलाम साहब के नाम पर सबकी सहमति बनाना देश के माने जाने उद्योगपति अम्बानी परिवार हो या शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता अमर सिंह को लोग हमेशा याद रखेंगे.