ट्रंप के ट्विटर कैंपेन अकाउंट पर लगी अस्थायी रोक
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कोविड-19 महामारी के बारे में गलत जानकारी साझा करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन अकाउंट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
समाचार चैनल सीएनएन ने यह जानकारी दी। इससे पहले फेसबुक ने कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी और वीडियो को श्री ट्रंप के पेज से हटा दिया था। इस वीडियो में फॉक्स न्यूज को दिए गए साक्षात्कार के अंश है। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के लिए बच्चे लगभग इम्यून हैं।
ट्विटर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “ यह वीडियो कोविड-19 के बारे में गलत सूचना को लेकर ट्विटर नियमों का उल्लंघन है। खाताधारक को फिर से ट्वीट करने से पहले इस ट्वीट को हटाना होगा।”