लखनऊ : गायब हुए मासूम को पुलिस ने जंगल से किया सकुशल बरामद

राजधानी लखनऊ में इस बीच बच्चों के गायब होने की सूचनाएं अधिक आ रही हैं जिसको लेकर पुलिस भी चिंतित होने के साथ उनको ढ़ूढऩे में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसा ही मामला काकोरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां बीती देर शाम एक 10 वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जिसको पहले तो उसके परिजनों ने काफी ढ़ूढऩे का प्रयास किया, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानिय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस ने कई टीमों का गठन कर उस मासूम को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। 

आपको बता दें काकोरी थाना क्षेत्र स्थित हलवापुर गांव के रहने वाले भईया लाल ने पुलिस को सूचना दी थी। कि उनका 10 वर्षीय बेटा अंश गौतम शाम करीब 6 बजे से गायब है। जो किसी काम से घर से निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। जिसकी जानकारी पाते ही इसकी मॉनिटरिंग खुद कमिश्नर सुजीत पांडेय कर रहे थे। 11 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी थी जिसके बाद से ही पुलिस ने पॉलीगॉन की 6 टीमों का गठन कर उस मासूम को सुबह हलवापुर गांव के जंगल से बरामद किया। 

मां की पिटाई से भाग कर जंगल में जा छुपा था 
मिली जानकारी के मुताबिक, मां ने किसी बात को लेकर अंश गौतम की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद ही मां की पिटाई से नाराज होकर मासूम घर से भाग गया था। और पास के ही जंगल में छिपा हुआ था। जंगल में घना अंधेरा होने की वजह से अंश पेड़ पर चढ़ कर सो गया था। जिसके बाद अगली सुबह जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button