सुल्तानपुर में बेरोजगारों के लिये निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

 सुल्तानपुर जिले में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है इसमें आवेदन करने के लिए 7 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन व्यवस्था प्रदान की गई है। 


सुलतानपुर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने शनिवार को यहां बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में ओ लेवल कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण योजना को शासन ने ऑनलाइन कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में पिछडे़ वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतियों ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 


कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रूपये एक लाख से अधिक नहीं तथा आयु 18 आयु से 35 वर्ष के लिये बीच ही होनी चाहिये। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।

Related Articles

Back to top button