बांदा डाक्टर सहित 10 को कोरोना
बांदा। कोरोना संक्रमितों की सूची में 10 मरीजों का इजाफा हो गया। इनमें यहां के राजकीय मेडिकल कालेज के एक डाक्टर भी हैं। इनके अलावा बांदा शहर के पांच और चार ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित मिले हैं। अब जनपद में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 353 हो गया है। इनमें 269 लोग कोरोना से निजात पाकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। संक्रमित मरीजों का मौजूदा आंकड़ा 84 है।शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में राजकीय मेडिकल कालेज के 31 वर्षीय डाक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा कटरा मोहल्ले के 31 वर्ष व 19 वर्ष के दो युवक, अर्दली बाजार निवासी 33 वर्षीय युवती, इंदिरा नगर निवासी 25 वर्षीय युवक और बलखंडी नाका निवासी 35 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव निकले हैं।लहुरेटा गांव के 60 वर्षीय वृद्ध और कोर्रा बुजुर्ग गांव का 26 वर्षीय युवक तथा जारी गांव का 20 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब है कि मेडिकल कालेज में अब तक करीब 10 डाक्टर संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सभी क्वारंटीन रहने के बाद स्वस्थ हो गए। मौजूदा नए पॉजिटिव चिकित्सक को आइसोलेट किया गया है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इन नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है।उधर, शनिवार को विकास भवन में जिला विकास अधिकारी कृष्ण करूणाकरण पांडेय की देखरेख में प्रशिक्षण के लिए आए ग्राम पंचायत अधिकारियों और तकनीकी सहायकों की कोविड-19 की जांच की गई। इस दौरान मुख्य गेट बंद रखा गया। कुल 85 लोगों के नमूने लिए गए। जिला पूर्ति कार्यालय के कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने पर कार्यालय सील कर दिया गया।दो गांवों में 100 लोगों की कोविड जांच चिल्ला। दोहतरा और तारा गांव में शनिवार को एसडीएम पैलानी राजकुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक सैकड़ा महिला और पुरुषों का सैंपल लिया।