पुलिस महानिरीक्षक शिवशंकर सिंह का हार्ट अटैक से निधन, मुरादाबाद में आईजी पीटीसी के पद पर थे तैनात

मुरादाबाद । पुलिस प्रशिक्षण कालेज में तैनात पुलिस महानिरीक्षक शिवशंकर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बीते कई दिनों से वह कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया। अस्पताल में मौजूद स्वजन अंतिम संस्कार के लिए तड़के शव बनारस लेकर रवाना हो गए। पीपीएस से प्रनोत्ति के बाद साल 2003 बैच के शिवशंकर सिंह आइपीएस अफसर थे। साल 2018 से वह पीटीसी में तैनात थे। उनके काम की सभी अफसर तारीफ करते थे। हालांकि शरीर आवश्कता से अधिक भारी होने के कारण उन्हें परेशानी होती थी। लेकिन किसी भी बीमारी का असर उनके काम में नहीं दिखता था। निधन की सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आइजी शिवशंकर सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला के निवासी थे।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी करने के बाद साल 1989 में वह डिप्टी एसपी बने थे। परिवार में पत्नी शशि सिंह, तीन पुत्रियों के साथ ही दो पुत्र नीरज सिंह और शक्ति सिंह हैं। पीटीसी के अफसरों ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को उन्हें सेवानिवृत्त होना था। लेकिन उससे पहले हुई असमय मौत ने सभी को हैरान कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को बनारस के मणिकर्णिका घाट में शाम को आइजी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button