सुल्तानपुर : सांसद की पहल लायी रंग, बेगमपुरा एक्सप्रेस वाया सुलतानपुर होकर जायेंगी जम्मूतवी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया सुलतानपुर होकर जम्मूतवी तक जायेगी।सांसद मेनका संजय गांधी ने बेगमपुरा एक्सप्रेस की वायरल खबर की 5 अगस्त को जानकारी मिलते ही तत्काल उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी एवं अधिशाषी निदेशक (ईडी) कोचिंग,रेलवे बोर्ड , बड़ौदा हाऊस एम. एस.भाटिया से फोन पर सीधे वार्ता की’ और सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सुलतानपुर से न चलकर प्रतापगढ़ होकर जाने की सत्यता के बारे में जानकारी मांगी ।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के दोनों उच्च अधिकारियों ने फोन वार्ता के दौरान सांसद मेनका संजय गांधी को आश्वस्त किया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन 12237 व 12238 वाया जफराबाद, सुलतानपुर होकर ही जम्मूतवी तक जायेगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का डायवर्जन नही होगा। ’सांसद मेनका संजय गांधी की वार्ता के बाद उत्तर रेलवे व रेलवे बोर्ड के अधिकारी सक्रिय हुये।उत्तर रेलवे ने बोर्ड को बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया जफराबाद, सुलतानपुर रिस्टोर करने का प्रस्ताव भेजा। जिस प्रपोजल को बोर्ड द्वारा अनुमोदन दे दिया गया। बोर्ड से अनुमोदन मिलने के तत्काल बाद डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग, रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा ने 7अगस्त 2020 को सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को इस अनुमोदन को तत्काल लागू करने के लिए पत्र जारी किया।

आपको बतादे की बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन को वाया प्रतापगढ़ जाने की वायरल खबर की जानकारी सांसद पीआरओ रणजीत कुमार ने 5 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को दी।तब सांसद मेनका संजय गांधी ने तत्काल उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी एवं अधिशाषी निदेशक (ईडी) कोचिंग, रेलवे बोर्ड , बड़ौदा हाऊस एम. एस. भाटिया एवं डीआरएम संजय त्रिपाठी से फोन पर बात की।

सांसद की वार्ता के बाद रेलवे बोर्ड हरकत में आया और बेगमपुरा एक्सप्रेस को वाया सुलतानपुर के लिए रिस्टोर किया।सांसद मेनका संजय गांधी के इस पहल और प्रयास का जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी , पूर्व जिला संयोजक ऋषिकेश ओझा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल , पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, बबिता तिवारी , समाजसेवी राजेश पांडेय,समाज सेवी जमुना कोरी, जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे,विनोद सिंह , भाजपा नेता बाबी सिंह सहित जिले वासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button