सूडान में अत्यधिक वर्षा के कारण 21 लोगों की मौत, कई घायल
सूडान में जारी भारी वर्षा के प्रकोप के कारण देशभर में अबतक 21 लोगों की मौत हो गयी और करीब 16 लोग घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूडान के राष्ट्रीय परिषद की तरफ से प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन हुई बारिश से अबतक 4,726 मकान क्षत्रिग्रस्त हो चुके है और करीब 4,628 मकानों को भी नुकसान पंहुचा हैं।
परिषद ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान खारर्तूम स्टेट के पश्चिमी नील इलाके और गदरफ, कासाला, कोर्डोफन और नाहर अल नील स्टेट में हुआ हैं। उन्होंने इसके अलावा अल नील इलाके और पानी के स्रोतों के नजदीक रहने वाले लोगों से वर्षा के मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
गौरतलब है कि सूडान में हर वर्ष जून और अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा के कारण बाढ़ के भीषण हालात उत्पन हो जाते है।