सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना जारी है l उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत गए हैं l सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे l इसके बाद वे दिल्ली जाएंगे, जहां संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे l यूपी में 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से यह दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले, गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पंकज सिंह एक लाख 79 हजार वोटों से जीत गए हैं l

विधानसभा चुनाव में यह किसी भी प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत है.गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से योगी 1,02,000 वोटों से जीते हैं l उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है l योगी ने सपा की सुभवती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया l आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर तो मुकाबले में भी नहीं रहे l यूपी चुनावों के नतीजों के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने खुशी जाहिर की l उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता ने वोट दिया l कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं ने वोट किया.मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने चुनाव नतीजों पर कहा कि यह योगी और मोदी के विश्वास और काम की जीत है l समाजवादी पार्टी का ईवीएम पर सवाल खड़े करना गलत है. जीत के बाद अब मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने भी जाएंगी l

Related Articles

Back to top button