सुल्तानपुर : जिला अस्पताल के चिकित्सक हुए कोरोना पॉजीटिव
सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग के चिकिसक डॉक्टर सी एल रस्तोगी और डॉक्टर डी बी सिंह दोनों कोरोना पोजटिव पाए गए।जिसमे से जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग के चिकित्सक डॉक्टर सी एल रस्तोगी ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर की ओ टी में तीन मरीजो का हाल में ही ऑपरेशन भी किया था।तथा वार्डो और ओ पी डी में बैठ कर कई मरीजो को देखा भी था। जिन तीन मरीजो का डॉक्टर सी एल रस्तोगी ने ऑपरेशन किया था वो आज भी भर्ती है।जिसमे से एक नेत्रहीन महिला उर्मिला नाम की मरीज भी थी। जिसके पैर में डॉक्टर सी एल रस्तोगी ने ऑपरेशन करके रॉड डाली थी।जिसके पति भी नेत्रहीन है ।
हालांकि चिकित्सक ने लोगो से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी मरीजी या सहयोगीगण उनके सम्पर्क में दिनांक 04/08/2020 से दिनांक 09/08/2020 तक में आये है आये है वो अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें।सी एम ओ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया है की कि जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग के डॉक्टर सी एल रस्तोगी और डॉक्टर डी बी सिंह कोरोना पॉजीटिव पाए गए है और होम आइसोलेशन पर है।