रायबरेली : ढाई लाख कीमत की स्मैक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,दो फरार
रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के पर्यवेक्षण मे थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को 24 ग्राम स्मैक कीमत लगभग ढाई लाख की तथा दो मोटरसाइकिल क्रमशः बुलेट नंबर यूपी 33 DJ 71 45 पल्सर नंबर यूपी 33 AZ 5467 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे। क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई नहर पुलिया के पास लक्ष्मी फिलिंग सेंटर चिलौली में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोग नजर आए जिन की तलाशी के दौरान 24 ग्राम स्मैक प्राप्त हुई । जिन्हेगिरफ्तारकर सम्बन्धित धाराओं मे कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया गया है।गिरफ्तार किए जाने वाले अभियुक्तों में शिव गोविंद सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम पूरे पहलवान सिंह मजरे सिरसा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी , हरीश प्रताप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी पुरे पहलवान सिंह मजरे सिरसा थाना शिवरतन सिंह जनपद अमेठी सूर्य प्रकाश मिश्रा पुत्र हरि किशोर मिश्रा निवासी ग्राम गडकरी मजरे समरौता थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ।वही श्याम सुंदर पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी ग्राम पूरे पहलवान सिंह मजरे सिरसा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी अभिषेक तिवारी उर्फ अरुण पुत्र अज्ञात निवासी अग्यात थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी मौके से फरार होने में कामयाब रहे । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थाना अध्यक्ष राकेश सिंह उप निरीक्षक अनिल यादव हेड कांस्टेबल तौसीफ खान कान्सटेबिल ज्ञानेंद्र तिवारी उदित राणा , साजन कादियान की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।