रायबरेली : अवैध संबंधों के चलते हुआ जानलेवा हमला
भदोखर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भाव पुल के पास कुछ दिन पूर्व एक युवक पर अवैध संबंधों के चलते जानलेवा हमला हुआ था जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई थी वहीं युवक ने शक के आधार पर फर्जी 5 लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाया।
गढ़ी मनिहर सरकी निवासी प्रशांत सिंह अपने दोस्तों के साथ हैं। पिछवारा चौराहे पर पार्टी कर रहे थे। तभी अचानक एक लड़की का फोन आ जाने की वह अपने दोस्तों को लेकर घर छोड़ने चले गए तथा दोस्तों से यह बता कर घर से निकले कि वह रायबरेली जा रहे हैं किसी आवश्यक कार्य वही रास्ते में भाव पुल के पास अज्ञात लोगों द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया जाता है। जिस से फर्जी तरीके से अपने दोस्तों को भी नामजद करते हुए भदोखर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है।
जबकि मामला यह है कि गदागंज थाना में 1 वर्ष पूर्व एक युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसे प्रशांत सिंह द्वारा अपनी रखेल बनाकर रायबरेली में शिफ्ट किया है ।उसी से उसके अवैध संबंध चल रहे हैं तथा 5 निर्दोषों को फर्जी फंसाने के लिए उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाया है। वही पीड़ितों का कहना है कि उन्हें फर्जी फंसाने की साजिश चल रही है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई।