भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” योजना से जुड़ें युवा : अदिती सिंह
भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से प्रभावित होकर रायबरेली शहर के युवा उद्यमी आनंद बाजपेई के द्वारा शहर के इंदिरा नगर में शुरू किए गए बजेट रिटेल स्टोर का उद्धघाटन सदर विधायक अदिति सिंह के द्वारा रिबन काट कर किया गया । उद्धघाटन में बतौर अतिथि के रूप में आई हुई विधायक अदिति सिंह ने स्टोर में उपलब्ध प्रोडक्ट की सराहना करते हुए कहा कि रायबरेली जनपद में एक छोटे से स्तर से की गई यह एक नई शुरुआत है इससे इंदिरा नगर वासियो को काफी सुविधा होगी ।
इंदिरा नगर में शुरू हुए बजेट रिटेल स्टोर से आमजनमानस को किराने के सभी सामानों को खरीदने की सुविधा दी गयी है । बजेट स्टोर में फमसीजी के साथ साथ आर्गेनिक की सभी नेचुरल इम्युनिटी की दवाएं भी मुख्य रूप से उपलब्ध है जिससे आम जनमानस को इस कोरोना महामारी के दौरान इम्यूनिटी की वृद्धि में भी सहायक है ।उद्धघाटन के दौरान बजेट रिटेल स्टोर के फ्रेंचाइजी प्रबंधक आनंद बाजपेई ने बोलते हुए कहा कि इस स्टोर को खोलने का मुख्य उद्देश्य केवल आमजनमानस को किराने के सभी प्रकार की वस्तुओं की उपलब्धता एक ही छत के नीचे कराने के ऊपर मुख्य रूप से जोर दिया गया है ।
बजेट रिटेल स्टोर का मुख्य स्लोगन सबसे अच्छा सबसे सस्ता है । इस मौके पर मुख्य रूप से बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह , शंकराचार्य प्रयागपीठ के प्रवक्ता प्रदीप तिवारी (शांडिल्य मुनि), सिद्धार्थ त्रिवेदी, विवेक बाजपेई, सचिंन त्रिवेदी, जितेंद्र बाजपेई, योगेन्द्र त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।