‘दहनम’ के लिए 10 साल बाद एक साथ आए रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर

लगभग एक दशक बाद रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर की जोड़ी एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ दहनम में लौट आई है। इस शो के हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर के बाद से यह सीरीज़ चर्चाओं में हैं और इस सीज़न की सबसे बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर्स में से एक है। एमएक्स की इस ओरिजिनल सीरीज़ के लिए हुये मुंबई में हुये एक कार्यक्रम मे प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा के साथ-साथ इस सीरीज़ की स्टारकास्ट भी शामिल थी, जिसमें ईशा कोप्पिकर, नैना गांगुली, अभिषेक दुहान, अभिलाष चौधरी और सयाजी शिंदे समेत अन्य कलाकार मौजूद थे। रामगोपाल वर्मा और ईशा कोप्पिकर ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ में काम किया है और अब वो दहनम के साथ एक और बेस्टसेलर लेकर आ रहे हैं।
इसमें ईशा कोप्पिकर एक बार फिर पुलिस के अवतार में नजर आएंगी। उनका किरदार अंजना सिन्हा अपराधियों को ढूंढने में लगा रहता है ताकि वो अंचल में बसे एक गांव में शांति वापस ला सकें। ईशा इस सीरीज़ की सूत्रधार भी हैं। एक्ट्रेस नैना गांगुली इस सीरीज़ में पवनी का रोल निभा रही हैं, जो इससे पहले कई बंगाली और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है। दहनम में नैना बदला लेने निकली एक नक्सलवादी की भूमिका निभा रही हैं। इसी तरह टैलेंट के पावरहाउस एक्टर अभिषेक दुहान इस सीरीज़ में हरि का दमदार किरदार निभा रहे हैं। उनके इस ठेठ देहाती किरदार में यकीनन दर्शक उन्हें नोटिस करेंगे। जहां एक्टर अभिलाष चौधरी ने अपने लिए एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है, वहीं दहनम में वो एक कट्टर नेगेटिव किरदार निभाएंगे, जो उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी से बिल्कुल अलग है। जाने-माने एक्टर सयाजी शिंदे दहनम में चेन्ना रेड्डी का रोल निभाते नजर आएंगे।


प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘‘वेब सीरीज़ ‘दहनम’ की कहानी दो परस्पर विरोधी कथनों के बीच घूमती है। पहला कथन महात्मा गांधी का है – ‘आंख के बदले आंख सारे विश्व को अंधा बना देगी।’ दूसरा कथन है ‘बदला सबसे बेदाग भावना’ है, जैसा कि महाभारत में उल्लेख किया गया है। ‘दहनम’ न सिर्फ बदले की कहानी है, बल्कि यह बदले का पूरा चक्र है। यह न सिर्फ क्राइम थ्रिलर है, बल्कि थ्रिलिंग क्राइम के बारे में भी है, जिसे जबर्दस्त रोमांच पैदा करने के लिहाज से तैयार किया गया है।’’
इधर, अपने इस दमदार अवतार को लेकर ईशा कोप्पिकर ने कहा, “स्क्रीन पर वर्दी पहनना गर्व की बात है। इसमें जिम्मेदारी और विश्वास की भावना होती है। वर्दी में अधिकारी हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं और बड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं ताकि हम सभी सुरक्षित और आराम से रह सकें। मैं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करती हूं। मैं ‘दहनम’ में अंजना सिन्हा की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं, जो अपराधियों को ढूंढ निकालने के लिए कड़ी मेहनत करती है और एक अराजक गांव में शांति लाती है। इस रोल ने एक एक्टर और एक महिला के तौर पर मेरा सर्वश्रेष्ठ बाहर लाया। मैं राम गोपाल वर्मा के इस प्रोजेक्ट से जुड़कर रोमांचित हूं।’’


एक्ट्रेस नैना गांगुली ने कहा, ‘‘रामगोपाल वर्मा के साथ काम करना हमेशा खुशनुमा एहसास होता है। सेट पर उनकी सीख एक संपूर्ण अनुभव होता है। दहनम में मैंने जो किरदार निभाया है, वो मेरा अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है।’’ एक्टर अभिषेक चौहान बताते हैं, ‘‘मेरा किरदार हरि एक बागी (नक्सलाइट) है, जो अपने पिता के कातिल को ढूंढ रहा है।’’ एक्टर अभिलाष चौधरी ने कहा, ‘‘मैं दहनम की रिलीज़ और इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’ मूल रूप से तेलुगु में बने इस शो को हिंदी और तमिल भाषा में भी डब किया गया है।

Related Articles

Back to top button