चित्रकूट : 225 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजापुर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मागर्दर्शन में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्यामसुन्दर यादव तथा उनकी टीम द्वारा बाई पास रोड से अभियुक्त धीर सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर, प्रदीप सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी छिवलहा थाना मऊ को चार पहिया वाहन में पाँच जरिकेन में 225 लीटर अपमिश्रित स्प्रिट अवैध शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजापुर वरिष्ठ उप निरीक्षक श्यामसुन्दर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में अपमिश्रित पेय/खाद्य पदार्थ जो जीवन के लिए घातक है। परिवहन करके कौशाम्बी से कर्वी की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ बाई पास रोड पहुचकर गाड़ी का इंतजार करने लगे । कुछ देर बाद दूर से गाड़ी आती हुई दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को संकेत देकर रोका गया । गाड़ी ड्राइवर व उसके साथी से नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना नाम धीर सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर व प्रदीप सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी छिवलहा थाना मऊ बताया गया । गाड़ी की तलाशी लेने पर पाँच जरिकने में लगभग 225 लीटर अपमिश्रित स्प्रिट बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अर्पित पाण्डेय, आरक्षी अखिलेश कुमार, आरक्षी शिवपूजन यादव आदि मौजूद रहे ।