आजमगढ़ : राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्णमासी प्रजापति ने की, बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने किया।
तेज बहादुर यादव ने राजीव त्यागी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव त्यागी जी प्रखर वक्ता पार्टी के निष्ठावान नेता थे उनके निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुयी।
ओंकार पाण्डेय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव त्यागी जी कांग्रेस के बब्बर शेर थे देशभक्त एवं निष्ठावान कांग्रेसी थे उन्होंने हमेशा हमेशा गरीबों मजलूमो दलितों की आवाज उठायी, त्यागी जी हम कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के प्रेरणास्रोत रहे। त्यागी जी हमेशा याद आते रहेंगे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बेलाल अहमद एडवोकेट, मुन्नू यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, हरिकेश मिश्रा, निर्मला भारती, साबिहा अंसारी, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम, वीरेन्द्र चैहान, महीशचंद श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, बृजेश पांडे, मसूद अहमद, अब्दुल रहमान, श्यामदेव यादव, प्रदीप यादव आदि लोग रहे।