चित्रकूट में प्रतिबंधित रहेगा भाद्रपद अमावस्या मेला
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाद्रपद मास की अमावस्या मेला के संबंध में साधु संतों व महात्माओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्व अमावस्या मेलों की तरह भाद्रपद अमावस्या मेला पर भी पूर्णतया तीर्थ यात्रियों को प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने मठ मंदिरों के साधु संतों से अपील की है कि मंदिरों में पांच लोगों से ज्यादा की पूजा की अनुमति न दी जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सेनेटाइज करते हुए दर्शन कराएं। तीर्थ यात्री मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री अपने अपने घरों पर ही भगवान श्री कामतानाथ की पूजा अर्चन कर आराधना करें। परिक्रमा में आने की जरूरत नहीं है। अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा कोविड-19 को देखते हुए अनुपालन सुनिश्चित करें की परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कराले। सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके मेला की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि अमावस्या मेला में भीड़ भाड़ पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा कहा कि अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि तीर्थयात्री चित्रकूट में कामतानाथ जी के दर्शन करने न आए अपने अपने घरों से ही दर्शन करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की आवारा पशु के लिए अभियान चलाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। तीर्थ क्षेत्र में पूर्णतया साफ-सफाई बनी रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश है कि समस्त सामाजिक, राजनीतिक आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक रहेगी। किसी प्रकार की कोई भीड़ भाड़ नहीं रहेगी।
शोभायात्रा आदि नहीं निकाली जाएगी। मोहर्रम में जुलूस व ताजिया पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा अमावस्या मेला के दौरान परिवहन व्यवस्था को भी पूर्णतया बंद रखा जाए। उन्होंने साधु-संतों से अपील की है कि आप लोग अपने स्तर से वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से तीर्थ यात्रियों के प्रति अपील के माध्यम से जागरूकता पैदा करें कि वह लोग अमावस्या मेला में न आकर अपने-अपने घरों से ही पूजा अर्चन करें। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए अमावस्या मेला में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी कहीं पर कोई समस्या नहीं होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला व्यवस्था पर जिन लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं वह अपने निर्वहन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।