सुल्तानपुर : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान सिविर आयोजित

15 अगस्त को रक्तदान  शिविर का आयोजन सुलतानपुर  ब्लड बैंक में  74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के स्वास्थ विभाग के मुखिया डॉक्टर सी वी एन त्रिपाठी की उपस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शिविर का आयोजन शनिवार को दिन में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी वी एन त्रिपाठी, डॉ डी एस मिश्रा चेयरमैन ,जय प्रकाश शुक्ल सचिव इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया। उपस्थित लोगों को निर्देशित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी वी एन त्रिपाठी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग इस महापर्व में अपनी भूमिका अदा करें।

रक्तदान से बड़ा दान इस संसार में कोई नहीं हूं सभी लोगों को साल भर में एक बार रक्त और देना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की सास को बचाया जा सके। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान हमारी सोसाइटी द्वारा समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रेडक्रास सोसाइटी ने रक्तदान करके आजादी के उन वीर सपूतों को याद किया है जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में निर्णायक भूमिका अदा की थी ।  09 रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया, तथा  शोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए 10 रजिस्ट्रेशन दर्ज कराया सभी का कोटि कोटि  धन्यवाद ।शिविर मे  डॉ प्रदीप मिश्रा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में मक्खन लाल मोदनवाल अध्यक्ष यूथ रेडक्रास समिति द्वारा व्यवस्थित किया गया  रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेडक्रास सोसाइटी कोरोना के काल में आम जनता एवं दीन दुखियों गरीबों की मदद के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है इसके लिए हम सोसाइटी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान का शिविर लगाकर हमारे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नवयुवकों को एक संदेश देने का कार्य किया जिससे आने वाली पीढ़ी भी रक्तदान के लिए प्रेरित हो  रक्तदान शिविर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ
 फोटो न 2 रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य रक्त कोष में रक्तदान करते हुए।

Related Articles

Back to top button