यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेन्द्र मोदी बोले-भारत अब आत्मनिर्भर, विदेश से नहीं आएंगे 300 उत्पाद

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली इंवेस्टर्स समिट का शिलान्यास किया। यूपी इंवेस्ट समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के आगाज के दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके बाद देश के नामचीन उद्योगपति, योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रीगण तथा शीर्ष अफसरों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की तरक्की में उत्तर प्रदेश के योगदान पर ही फोकस किया और यहां की युवा शक्ति में जोश भी भरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी पावर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भारत की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति है। इस सुपर पावर के दम पर देश आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक शहर की आबादी 15 लाख से ऊपर की है, जो कि बड़ी संभावना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब हम अपने फैसले को एक वर्ष या पांच वर्ष तक सीमित नहीं रख सकते हैं। इसी कारण सबको अपनी भूमिका निभानी होगी।पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही 21वीं सदी में भारत के विकास की गति को बढ़ाएगा। यह उत्तर प्रदेश 21वी सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा। बड़े भरोसे से साथ उन्होंने कहा कि अगले दस वर्ष में यह होगा आप देख लेना। उन्होंने निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए आप सभी निवेशकों का धन्यवाद। उत्तर प्रदेश के के युवाओं की प्रतिभा, उनका संकल्प और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगा। उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा। उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा।

पीएम मोदी ने किया आग्रह- समय निकालकर मेरी काशी को देखने जरूर आएं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेरेमनी हाल में बैठे देश के बड़े उद्योगपतियों तथा निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश की ही काशी का सांसद हूं, मेरा आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए। पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है यह यूपी सरकार के संकल्प से ही संभव है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि दुनिया आज भारत के पोटेंशियल को भी देख रही और परफार्मेंस को भी सराह रही। दुनिया अब जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही वह भारत ही है। भारत आज तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है। एक राष्ट्र के रूप में यह समय साझा प्रयासों को कई गुना बढ़ाने का है। सरकार देश में अब एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इको सिस्टम का निर्माण करने में सरकार लगी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि हम रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के मार्ग पर आगे बढ़े हैं। हमने वन नेशन से सम्बंधित योजनाओं ने सही दिशा में आगे बढ़ाया। इसी कारण आज उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास यहां से मुख्यमंत्री के साथ है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हुयी है। एक सांसद के रूप में मैं यहां की सक्षम ब्यूरोक्रेसी के नए मिजाज की सराहना करता हूं। यूपी के एक व्यक्ति बेहतरी भारत के हर छठे की बेहतरी है। मेरा विश्वास है कि यूपी ही देश की ट्रिलियन डालर इकोनामी को गति देगा। उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button