लखनऊ : बीकेटी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने हाइड्रा को मारी टक्कर, 1 की मौत, चार गंभीर

नेशनल हाइवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। राजधानी लखनऊ नेशनल हाईवे के पास ट्रैफिक लाइट लगा रहे हाइड्रा सवार युवकों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में हाइड्रा पर सवार युवक विकेश (22) की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को आनन-फानन में केजीएमयू के ट्रामा में भर्ती कराया गया है।

यह भीषण हादसा सोमवार सुबह बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी मोड़ के नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक द्वारा हाइड्रा को टक्कर मारने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि हाइवे मैनेजमेंट की ओर से ट्रफिक लाइट लगाने का काम चल रहा था। हाइड्रा पर सवार होकर युवक ट्रैफिक लाइट लगा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने हाइड्रा पर जोरदार टक्कर मार दी।

केजीएमयू पहुंचे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक लाइट लगा रहे हाइड्रा पर 5 युवक सवार थे। जिनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल चौथा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाइड्रा के परखच्चे उड़े गए। टक्कर की आवाज सुनकर हाइवे पर जा रहे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीकेटी पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से घायलों को चारों को केजीएमयू के ट्रामा में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने विकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पंकज की हालत नाजुक बनी हुई और तीन घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में घायल सातापुर के राहुल, सुनील, पंकज और राहुल हैं। सूचना पर सीतापुर से लखनऊ केजीएमयू पहुंचे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button