मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी जगह रूक रूक कर तेज बरसात होगी और गरज के साथ छींटे पड़ेगे। ऐसा ही अनुमान पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये भी है। हालांकि राजधानी में कल से बरसात का नामोनिशान नहीं है। लोग तेज धूप और उमस से परेशान हैं। लखनऊ में आज का तापमान 35 दशमलव पांच डिग्री दर्ज किया गया है।