रायबरेली : युवती का अपहरण कर चार युवकों ने की दरिंदगी
घर से दवा लेने नगर आई युवती को उसके गांव के दो युवकों ने कोल्ड ड्रिंक ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का अपहरण कर लिया । फिर शहर लेजाकर युवती की चार लोगो ने अस्मत लूटी है ।
मामला क्षेत्र के बहाई गांव का है । गांव की रहने वाली युवती ने रायबरेली न्यायिक कोर्ट नंबर 12 को लिखित पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं पांच मई को समय करीब 12:00 बजे अपने गांव बहाई से लालगंज दवा लेने के लिए आई हुई थी। तभी उसको उसके ही गांव के दो लड़के दीपक और अभिषेक मिले । दोनों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया । जिससे वह अचेत हो गई । फिर उसको लालगंज से चंडीगढ़ ले गए।
युवती ने बताया चंडीगढ़ में कमरे में पहले से दो युवक अनूप और अंकुश मौजूद थे । युवती ने लिखित पत्र में यह भी बताया कि उसकी इच्छा के विरुद्ध चारों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर उन चारों ने पिटाई भी कर दी ।साथ ही साथ युवती के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए कहां की मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है ।और प्रशासन की तरफ से कोई भी सुनवाई ना होता देख मैं आज मुख्य न्यायिक कोड नंबर 12 में न्याय के लिए गुहार लगाई हैं।