रायबरेली : बेवा कोतवाली में कर रही थी फरियाद , विपक्षियों ने गिराया आशियाना
विधवा महिला जमीनी विवाद में फरियाद लेकर कोतवाली आई थी , उधर विपक्षियों ने मिलकर उसका घर ढहा दिया ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बिकाई का है । गांव की विधवा ऊषा देवी का आरोप है कि उसका पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है । इस विवाद के निपटारे के लिए फरियाद लेकर मंगलवार की सुबह कोतवाली आई थी । उसका कहना है कि वह सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक कोतवाली में थी । उसके बाद जब वह वापस गई थी , उसका पूरा घर गिर चुका था ।
महिला का आरोप है कि उसके विपक्षियों ने मिलकर उसका घर गिरा दिया है तथा घर रखे बीस हजार रूपए व अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए है । कोतवाल पंकज त्रिपाठी का कहना है कि मामले जांच एनटीपीसी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है । जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।