रायबरेली : नाले में गिरी तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो, दो की मौत नौ लोग गंभीर घायल
थाना क्षेत्र के जायस -सलोन मार्ग पर बड़ा हादसा प्रकाश में आया है।तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नहर में जा गिरी।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भयंकर था।कि मौके पर जहां दो लोगों की मौत हो गयी।वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जहां पुलिस व राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के मदद से घायलों को सीएचसी नसीराबाद भेजा गया।
जहां सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आनंद शंकर ने गंभीर रूप से घायलों की हालात गंभीर होते देख उन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।वहीं पुलिस ने हादसे का शिकार हुये मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार स्कार्पियो सवार थाना क्षेत्र के पूरे सधऊ मजरे कोलवा से परशदेपुर जा रहे थे ।जहां से उन सभी को लुधियाना के लिये बस पकड़ना था।बस पकड़ने की जल्दबाजी में गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी।जहां नसीराबाद सलोन मार्ग पर सतपेड़ा गांव मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित हो पुल से टकराते हुये सीधे नहर में जा गिरी।
वहीं पास के ही गांव के कुछ युवक पुल पर बैठे जो इस अनियंत्रित कार के आगोश में आकर हादसे के शिकार हो गये।वहीं हादसा इतना भयंकर था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये।स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। जिसमें कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जिन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
मरने वालों में विनोद कुमार पुत्र जग्गू एवं राजाराम पुत्र रामआसरे निवासी पूरे सधऊ मजरे कोलवा थाना नसीराबाद रायबरेली। जबकि गंभीर रूप से घायलों में अतुल पुत्र कामता,घनश्याम पुत्र दशई,रियाज पुत्र रज्जू, गोविंद पुत्र खुरभुर,पियूष पुत्र शिवराम, मोहित पुत्र रामसुमेर,मुकेश पुत्र मनबोध, आकाश पुत्र शिवबालक व सोनू पुत्र शिवबालक शामिल है।इस बावत थानेदार श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि अत्याधिक तेज रफ्तार में कार जा रही थी।जो अचानक अनियंत्रित हो गयी।जिससे यह हादसा हुआ।मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के भेजा गया है।वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।