सुल्तानपुर : संधिग्ध परिस्थिति में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत
कूरेभार थानाक्षेत्र के संजयनगर बाजार में संधिग्ध परिस्थितियों आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर लाइसेंसी बन्दूक बरामद हुई है। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कूरेभार थाने की पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाक्षेत्र के मुजौना तिवारीपुर निवासी रामभारत तिवारी 59 वर्ष पुत्र स्व गनेश तिवारी संजयनगर बाजार में घर बनाकर रह रहे थे। और वह रायबरेली जनपद में आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। रामभारत बीते लगभग दो सप्ताह से चिकित्सीय अवकाश पर घर आये थे।
बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे रामभारत के घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन कर लोग घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि राम भारत खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। पास में ही उनकी लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद की गई। गोली गले में लगी थी जो कि सिर को चीरती हुई पार हो गयी थी। बताते चले कि रामभारत पेट की बीमारी से काफी परेशान थे, जिससे तंग आकर आत्महत्या किये जाने की भी आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि हत्या व आत्महत्या दोनो बाते हो सकती हैं इस मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें मृतक राम भारत एक वर्ष बाद सेवा मुक्त होने वाले थे। उनके एक पुत्री बिंदू 35 वर्ष तथा तीन पुत्र दुर्गेश 37 वर्ष, मोनू 30 वर्ष तथा किशन 21 वर्ष हैं। बड़ा बेटा दुर्गेश लखनऊ में रहता है। तथा दोनों लड़के यहीं परिवार के साथ संजय नगर में रहते हैं।
इस घटना से इनके पैतृक गांव तिवारीपुर से लेकर संजय नगर बाजार व क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। तथा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम के प्रभारी विजय कुमार ने भी जांच के लिये नमूने एकत्रित किये हैं।