मुसीबत में फंसी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, एक्ट्रेस उपासना सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ की जिला अदालत में याचिका दायर की है। उपासना सिंह ने अपने वकील करण सचदेवा और इरविनीत कौर के माध्यम से सिविल अदालत में याचिका दायर कर माननीय अदालत को बताया कि हरनाज कौर संधू 19 अगस्त को रिलीज हो रही उनकी पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुट्टंगे’ की हीरोइन हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब वह इस फिल्म के प्रचार में किसी तरह का सहयोग नहीं दे रही हैं और न ही लिखित कानूनी वादे के मुताबिक फिल्म के प्रचार के लिए समय दे रही हैं।

इस फिल्म की शूटिंग से पहले, हरनाज कौर संधू का इस फिल्म को बनाने वाली कंपनी “संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो” के साथ एक कानूनी समझौता हुआ था, जिसके अनुसार हरनाज संधू ने प्रचार योजना के मुताबिक कुछ दिन फिल्म की प्रचार गतिविधि के लिए देना था। अब वह इस फिल्म से पूरी तरह परहेज कर रही हैं। उपासना सिंह के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म को “संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो” के बैनर तले बनाया है। इस फिल्म पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। हरनाज संधू इस फिल्म की हीरोइन हैं। याचिका के मुताबिक उन्होंने फिल्म के प्रमोशन को लेकर हरनाज कौर संधू को ईमेल भी किया है। कई बार फोन किया लेकिन वह न तो फोन पर बात कर रही है और न ही किसी ईमेल का जवाब दे रही है। बार-बार संपर्क करने पर भी हरनाज संधू ने कोई जवाब नहीं दिया तो आखिरकार उन्होंने माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Related Articles

Back to top button