महंगाई, बेरोजगारी पर देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- देश में आज लोकतंत्र नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस कर रहा कि देश में आज लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. भारत ने लगभग एक सदी पहले से जो ईंट-पत्थर बनाया है, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट हो रहा है. जो कोई भी तानाशाही की शुरुआत के विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.’
प्रदर्शन के तहत कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करेगी. शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. एहतियात जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गये हैं. वहीं, प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किये जा रहे हैं.
दिल्ली में पार्टी कार्यालय में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. कांग्रेस ने घोषणा की कि पार्टी के सांसद संसद से ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता ‘पीएम हाउस घेराव’ में भाग लेंगे. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button