दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट कोरोना संक्रमित
दुनिया के सबसे तेज धावक एवं आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
उसेन बोल्ट ने शनिवार को कोरोना की जांच करायी थी और खुद को क्वारंटीन कर लिया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
उसेन बोल्ट ने कहा, “सुरक्षित रहने के लिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और इसे सामान्य रूप से ले रहा हूं।”
उन्होंने पिछले सप्ताह ही अपना 34वां जन्मदिन मनाया था और इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया था। वह बिना मास्क लगाये पार्टी में भी शामिल हुए थे।
विश्व चैंपियन रहे उसेन बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में आठ ओलंपिक पदक और 11 विश्व खिताब अपने नाम कर चुके हैं और उन्होंने वर्ष 2017 में लंदन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था।