रायबरेली : दहेज की खातिर मासूम के साथ पत्नी को भी घर से निकाला

सलोन कोतवाली क्षेत्र के किठावा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके पति ने दुधमुंही बच्ची के साथ घर से धक्के मार कर निकाल दिया।पीड़िता ने मायके वालों के साथ सलोन  थाने में तहरीर दी है। जहां पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा और सास, ससुर व पति के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक करहिया चौकी अंतर्गत माधवपुर पाठक निवासी महिला आशा देवी पुत्री छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता ने तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी सूरज पुत्र बाबूलाल निवासी पूरे चांद मजरे किठावा के साथ अपनी हैसियत के मुताबिक की थी।शादी के बाद उसको दो साल की एक बेटी भी है।शादी के बाद से उसके ससुराल जनों द्वारा दबाव बनाकर एक लाख नगद,कलर टीवी और फ्रिज की मांग की जा रही है।

19 अगस्त को मेरे पति सूरज,ससुर बाबूलाल और सास राजकली दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।इसी बात का विरोध किया,तो दुधमुंही बेटी के साथ यह कहकर घर से भगा दिया कि दहेज में जितनी मांग की गई है।उतनी लेकर आओगी तो इस घर मे जगह मिलेगी।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button