हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड, एक ही परिवार के 7 लोग दबे
सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल में येलो (Yellow alert in Himachal) अलर्ट के चलते भारी (rain in himachal) बारिश से मंडी भूस्खलन हो गया. उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत काशन के गांव जड़ोन में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पंचायत प्रधान खेम सिंह के (Panchayat Pradhan Khem Singh) मकान पर लैंडस्लाइड से घर सहित परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए.
गहरी नींद में थे सभी: जानकारी के अनुसार खेम सिंह के 2 मंजिला मकान में परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात को पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. जानकारी के मुताबिक काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा गिरा,जिसमें परिवार के सदस्य दब गए.
लोग कर रहे बचाने का प्रयास: गांव सहित आसपास के गांव के लोग सूचना मिलने पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम अभी तक नहीं पहुंच (Rescue team not yet reached) पाई है. वहीं, उपमंडल में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड होने से कई सड़के बंद हो गई. वहीं, गोहर प्रशासन के एक अधिकारी भी सड़क मार्ग बाधित होने से फंस गए है. लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन सड़कों को बहाल करने का प्रयास कर रही है.
रेस्क्यू टीम पहुंचने में दिक्कत: वहीं, एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में दिक्कतें आ रही है. टीम सुबह 4 बजे से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण घटना स्थल पर अभी पहुंच पाना मुश्किल है. मलबे में दबे लोगों को बचाने का हर प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के चलते मंडी प्रशासन ने आज स्कूलों को बंद रखा है. वहीं, 25 अगस्त तक हिमाचल (weather update in himachal) में मौसम खराब बना रहेगा.