भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले युद्ध अभ्यास के लिए चार सुखोई और दो सी-17 विमान भेजे
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले 17 देशों के वायु युद्ध अभ्यास (Air warfare exercises of 17 countries in Australia) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चार सुखोई-30 (Sukhoi-30) एमकेआई और दो सी-17 विमान पहुंचे. रॉयल ऑस्ट्रेलियन वायु सेना (australian air force) द्वारा आयोजित तीन सप्ताह तक चलने वाला यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब रूस-यूक्रेन का युद्ध (Russia-Ukraine War) चल रहा है और ताइवान जलडमरूमध्य में चीन अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर रहा है तथा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइपे का दौरा किया है.
वायुसेना ने कहा, भारतीय वायुसेना का एक बेड़ा पिच ब्लैक अभ्यास 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है. यह अभ्यास डार्विन में 19 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगा. बयान में कहा गया, वायुसेना के बेड़े का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन वाईपीएस नेगी (Captain YPS Negi) कर रहे हैं और इसमें सौ से ज्यादा वायुसैनिक शामिल हैं. चार सुखोई-30 एमकेआई युद्धक विमान और दो सी-17 विमान इसमें हिस्सा लेंगे.