यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा 3 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे एक क्रूजर सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 14-15 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची एक्सप्रेसवे राहत टीम और स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायमंगलवार को थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 60 पर यह हादसा हुआ। एक क्रूजर सवारी गाड़ी आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी।
दोपहर करीब 12:45 बजे अचानक यह गाड़ी एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से जा टकराई। इससे गाड़ी चालक, एक बच्चा और एक युवक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 14-15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पाकर एसपी देहात श्रीश चंद मौके पर पहुंच गए और घायलों को कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया।