भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में जगह-जगह भरा पानी, भीषण ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सोमवार को जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इसके कारण यहां की ट्रैफिक भी ठप पड़ गई है। कोरामंगला (Koramangala) समेत बेंगलुरु के अनेक हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित है। हालात की मांग है कि टेक राजधानी बेंगलुरु के आफिस की ओर से वर्क फ्राम होम के आदेश जारी कर दिए जाएं।
बेंगलुरु में आज इस कठिनाई का सामना करने वाली एक युवती ने एएनआइ को बताया, ‘बेंगलुरु में इतना अधिक पानी भर जाएगा ऐसा कभी सोचा नहीं था। किसी तरह हम यहां तक पहुंच गए हैं लेकिन यहां से आगे अपने आफिस तक कैसे पहुंचेंगे, इसका पता नहीं। यहां के प्रशासन को हालात पर काबू करना चाहिए।’
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, यहां अमेजन, फ्लिपकार्ट और विप्रो जैसी कंपनियां हैं। वाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और भारतीय होम डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स भी लोगों को निश्चित मार्गों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।