राजपथ पथ का नाम हुआ कर्तव्यपथ

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजपथ पथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखते हुए कहा कि आजादी के बाद हमने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया. राजपथ बताता है कि आप ‘राज’ के लिए आए हैं. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी सिलसिले साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा. इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है.
अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. बता दें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला लिया था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में आज एक विशेष बैठक बुलाई और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा. इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.
कहा जा रहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था. इसी कड़ी में सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि 8 सितंबर को पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 14.500 स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button