ऊंचाहार :राजमार्ग व रेलमार्ग अवरुद्ध होने के बाद रोका गया काम
ऊंचाहार (रायबरेली ) विगत सात वर्षों से ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में एक बार फिर निर्माण एजेंसी व रेल अधिकारियों के बीच सामंजस्य की कमी सामने आई है। राजमार्ग व रेल मार्ग को अवरुद्ध करने के बावजूद शनिवार को दिन भर केवल सामंजस्य की कमी के कारण असमंजस की स्थिति बनी रही। और कोई काम नहीं हो पाया है ।
नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण सन 2013 से चल रहा है ।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवाया जा रहा ओवर ब्रिज का निर्माण बीच में वर्षों तक बंद था । इसका कारण भिन्न-भिन्न रहा है । कभी उच्च न्यायालय ,कभी भारतीय रेल विभाग व कभी राज्य विद्युत विभाग द्वारा इसके निर्माण में विभिन्न कारणों से रोड़ा बनता रहा ।इस समय इस ओवरब्रिज का निर्माण करीब 70 फ़ीसदी हो पूरा चुका है ।शनिवार सुबह से रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण हेतु सेल को चढ़ाना था ।इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ जिलाधिकारी रायबरेली से अनुमति प्राप्त कर ली गई थी ।
राजमार्ग का रूट बदलने समेत विभिन्न प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यही नहीं लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग को रायबरेली के दरियापुर और प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर से परिवर्तित कर दिया गया था। शनिवार सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निर्माण एजेंसी व अधिकारी सेल को चढ़ाने की कवायद में लगे रहे। एक सेल को उठाया भी गया ।और उसको नियत स्थल पर ले जाकर रोक दिया गया। बाद में फिर इस सेल को वापस लाकर नीचे रख दिया गया है ।
अब इसमें रेल अधिकारी व निर्माण एजेंसी अलग-अलग बातें बता रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सईद अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञों ने सेल का मिलान ना हो पाने के कारण कार्य को रोका गया है ।जबकि ओवर ब्रिज के निर्माण में लगी निजी संस्था के एक कर्मचारी ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निर्माण की अनुमति दिए जाने के बावजूद स्थानीय स्तर के रेलवे अधिकारी किसी भी प्रकार का आदेश ना मिलने की बात कह कर काम को रोक रहे हैं ।फिलहाल काम रुका हुआ है। इस बीच राजमार्ग प्रयागराज लखनऊ के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है ।दिन भर बड़े वाहन सड़क पर इधर-उधर खड़े रहे। जबकि छोटे वाहनों को नगर की रेलवे क्रॉसिंग से कोतवाली रोड होते हुए राजमार्ग पर निकाला गया है।