सुल्तानपुर:जिलाधिकारी ने कोविड-19 कन्ट्रोल सेन्टर के अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी सी० इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की रात्रि 8ः00 बजे से समस्त एमओआईसी के साथ जिला स्वास्थ समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम द्वारा गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित समस्त एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। तत्श्चात शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण को रोकने तथा बचाव संबंधी बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 40 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गठित टीम घरदृघर जाकर प्रत्येक व्यक्तियों की जांच करें और जॉच रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध् करायें। उन्होंने गर्भवती महिलाओंॉ शुगर पेशेंट व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कर आप न बरती जाए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ उनके उपचार हेतु सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) हर्ष देव पांडेय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीबीएन त्रिपाठी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button