नसे में धुत्त कार सवार ने उजाड़ी गरीब परिवार की खुशियां
देवबंद स्थित सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देवबंद से 5 किलोमीटर दूर साखन गांव के निकट सड़क किनारे अमरूद बेच रहे 3 लोगों को तेज गति से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए टक्कर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और देखा कि कार में तीन चार युवक जो नशे मे चूर थे और उनकी गाड़ी के अंदर शराब की और बीयर की बोतलें पड़ी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बताया जाता है कि साखन गांव का इदरीश अपनी पत्नी और 6 साल के पोते के साथ बैठा अमरूद बेच रहा था कि तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे अमरूद बेच रहे तीनों लोगों को को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से इदरीश की पत्नी फुल मिजरा की मौके पर मौत हो गई उनका पोता आहद और इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पुलिस ने उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और नशे में धुत युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया।
जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े वही इदरीश के परिजनों मे कोहराम मच गया।