सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई और सीबीआई को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. उनकी याचिका बैंक लोन फ्रॉड से जुड़ी हुई है. स्वामी का आरोप है कि बैंक लोन मामले में आरबीआई में नामित निदेशक (RBI’s nominee director) की भूमिका संदिग्ध है. याचिका में स्वामी ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. swami plea in bank loan fraud cases. Sc notice to rbi and cbi.